Posts

Anorexia, आरुचि का उपचार

Image
पाचन संस्थान के रोग (Anorexia) रोग परिचय, कारण और लक्षण अरुचि (एनोरेक्सिया) अथवा भोजन न करने की इच्छा न होना (आरोचक)- यह अन्य बहुत से रोगों में प्रकट होने वाला लक्षण है। अतः स्वतन्त्र रूप से इस रोग (अरुचि) की अपनी अहमियत कम होती है। अस्तु ! यह रोग-पेट के, आंतों के, यकृत/ जिगर के तथा शरीर के अन्य भाग के कारण से हो सकते हैं। 'अरुचि' से पीड़ित रोगी को-भूख नहीं लगती, वह पूरे-पूरे दिन बिना भोजन किये हुए ही रह लेता है। (स्मरण रहे कि-सामान्यतः मस्तिष्क में 'हाइपोथेलेमिक केन्द्र' भूख का नियन्त्रण करता है।) इस रोग के प्रमुख कारण नीचे लिखे हैं- ज्वर, मलेरिया ज्वर, संक्रामक रोग, यकृत (Liver) के रोग यथा—पीलिया, हेपेटाइटिस, कैंसर, आमाशय के रोग तथा आंत के रोग, अल्सर, कैं सर एवं अन्य रोग, क्षय रोग (टयूबर कुलोसिस) व छाती अथवा फेफड़ों के अन्य रोग, कन्जेस्टिव हार्ट फेल्योर, यरीमिया, हाइपरपेराथायरोडिज्म, एडीसन्स रोग तथा भय, शोक, चिन्ता, क्रोध, डिप्रेशन तथा अन्य मानसिक रोग। उपरोक्त समस्त कारणों में सर्वाधिक पेट, यकृत तथा आँत को खराबी और मानसिक सन्ताप ही मनुष्य को प्रभावित करते हैं। अधिकांश